एमपी दौरे के दूसरे दिन ‘Unique Style’ में कांग्रेस की लहर बनाएंगे राहुल

भोपाल/इंदौर| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मध्य प्रदेश दौरे का मंगलवार को दूसरा दिन है। वह इस दौरान जनसभाओं को संबोधित करेंगे और महू में अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

pappu

कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार, राहुल अपने प्रवास के दूसरे दिन मंगलवार दोपहर 12.25 बजे धार में होंगे और अपराह्न तीन बजे खरगोन में आमसभाओं को संबोधित करेंगे।

वह शाम 4़ 50 बजे महू पहुंचकर वहां अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और महू में ही नया दशहरा मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे।

अन्नाद्रमुक ने पार्टी नेताओं को उपचुनाव से संबंधित जिम्मेदारियां सौंपी

वह शाम सात बजे सड़क मार्ग से इंदौर पहुंचकर विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इन सभी कार्यक्रमों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके साथ शिरकत करेंगे।

LIVE TV