बढ़े कद के साथ राहुल ने उठाया बड़ा कदम, कर दी भाजपा का चक्रव्यूह भेदने की तैयारी

राहुल गांधीनई दिल्ली। गुजरात चुनाव में भले ही कांग्रेस को सत्ता न मिली हो लेकिन पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी का कद जरुर बढ़ गया है। राहुल गांधी ने सूबे में ज़बरदस्त प्रचार किया था। शायद यही कारण है कि उनकी चारो तरफ तारीफ हो रही है। पार्टी अध्यक्ष भी अब इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं।

दरअसल, राहुल गांधी ने अब भविष्य की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। गुजरात चुनाव में युवा तिकड़ी हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी के बाद राहुल ने अपनी पार्टी के युवाओं पर खासा जोर दिया है।

यह भी पढ़ें:- 17 साल बाद हुआ इंसाफ… जो देता था जुर्म से सावधान रहने की हिदायत, उसी ने रंगे थे खुद की पत्नी के खून से हाथ

राहुल गांधी ने बुधवार रात कांग्रेस पार्टी ने 9 युवा सांसदों से मुलाकात की। इस मीटिंग में राहुल ने युवा सांसदों को भविष्य के लिए मंत्र भी दिया।

इस दौरान उन्होंने पार्टी के युवा की तारीफ भी की। गुजरात चुनाव के बारे में बोलते हुए राहुल ने कहा कि लड़ने से ही जीत मिलती है। उन्होंने कहा कि गुजरात से यही सीखा है कि मेहनत करने से सफलता जरूर मिलती है, भले ही देर से मिले।

जनता की समस्यायों का जल्द से जल्द करें निवारण

युवा सांसदों से मिठाई और कॉफी पर मीटिंग में राहुल ने कहा कि कांग्रेस की लड़ाई भले ही बीजेपी से है लेकिन पार्टी नेताओं को बीजेपी की नहीं बल्कि जनता की सुननी चाहिए। राहुल ने इस बात पर भी जोर दिया कि सांसदों को जनता की समस्याओं का निदान करना चाहिए।

अध्यक्ष बनने के बाद राहुल सबसे मुलाकात कर रहे हैं। वो एक ऐसे अध्यक्ष के रूप में खुद को दिखना चाहते हैं जो पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए हर वक्त हाजिर हैं।

यह भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट को आंखें दिखाने वाला पूर्व जस्टिस 6 महीने बाद हुआ रिहा

बता दें अध्यक्ष पद संभालने के बाद राहुल की ये ऐसी पहली मुलाकात है।

अध्यक्ष का सांसदों को मंत्र

राहुल ने सांसदों को बीजेपी नेताओं के गुस्से का जवाब प्यार से देने का मंत्र देते हुए कहा कि उन्हें बीजेपी की सुनकर उनके एजेंडे में नहीं उलझना चाहिए।

बैठक में 9 सांसदों ने राहुल गांधी को गुड लक के लिहाज से दो कॉफी कप भी दिए, जिसपर सभी सांसदों के दस्तखत भी हैं।

यह भी देखें:-

LIVE TV