राहुल नार्वेकर बने महाराष्ट्र के सबसे युवा विधानसभा स्पीकर

बीजेपी-शिवसेना की सरकार ने मोर्चा संभाल लिया है, अब तक, हमने देखा है कि लोग विपक्ष से सरकार में बदल जाते हैं लेकिन इस बार सरकार के नेता विपक्ष में चले गए राज्य विधानसभा में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे बन गये। वही भाजपा ने अपने विधायक राहुल नार्वेकर ने 164 मतों के साथ जीत हासिल की, जबकि विपक्ष के राजन साल्वी को 107 मत मिले राहुल को भाजपा के अलावा​ शिंदे गुट की शिवसेना का समर्थन था।  

राहुल नार्वेकर सबसे काम उम्र के विधानसभा अध्यक्ष बने हैं और वो पहली बार विधानसभा में जीत कर पहुंचे है, राहुल मुंबई के कुलाबा विधानसभा सीट से विधायक है।

इससे पहले वे NCP से विधान परिषद सदस्य रह चुके है. उन्होंने युवा सेना में आदित्य ठाकरे के साथ काम भी किया है, राहुल नार्वेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में वकील भी है. राहुल नारवेकर को बीजेपी ने अध्यक्ष इस लिए बनाया क्योंकि वो क़ानून के अच्छे जानकार हैं।

ऐसे में आने वाले वक्त में क़ानूनी मुद्दों से बचने के लिए राहुल नार्वेकर बीजेपी के खेवनहार के रूप में सामने आएंगे, एकनाथ शिंदे सरकार ने रणनीति के तहत ये फैसला किया है।

एकनाथ शिंदे ने कहा की नए स्पीकर सुनिश्चित करें कि किसी भी सदस्य के साथ अन्याय न हो

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे राहुल नार्वेकर से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया सुनिश्चित करें कि इस विधानसभा के किसी भी सदस्य के साथ कोई अन्याय न हो।

साल 2019 में बीजेपी में हुए शामिल

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष 45 साल के राहुल नार्वेकर पेशे से वकील हैं. उनके पिता सुरेश नार्वेकर बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) में पार्षद थे, उनके भाई मकरंद BMC के वार्ड नंबर 227 से दूसरी बार पार्षद बने हैं।

उनकी भाभी हर्षता भी बीएमसी के वार्ड नंबर 226 से पार्षद हैं, राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा 2019 में बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी ने उन्हें साउथ मुंबई की कोलाबा विधानसभा से मैदान में उतारा था, जहां उन्होंने जीत दर्ज की थी, राहुल नार्वेकर इस वक्त प्रदेश बीजेपी के मीडिया इंचार्ज भी हैं।

LIVE TV