जर्मनी में जाकर भाजपा के लिए जहर उगल रहे राहुल गांधी, कहा बीजेपी की रगों में ISIS का खून
नई दिल्ली| विदेश में जाकर अपने देश की बुराई करने का हुनर कांग्रेस अध्यक्ष ने अब भली भांति सीख लिया है। ऐसा कोई विरला ही होगा जो किसी दूसरे के घर जाकर खुद के घर की बुराई करके खुश होगा। ऐसा ही कुछ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जर्मनी जाकर किया है। उनके बयानों से तो यही लग रहा है कि उनका वहां जाने का असल मंतव्य बीजेपी को लेकर अपने मन की भड़ास निकालना था और उन्होंने वही किया।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को जर्मनी में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। हैम्बर्ग स्थित बूसेरियस समर स्कूल में स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए उन्होंने नोटबंदी, जीएसटी, मॉब लिंचिंग जैसे मामलों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली बीजेपी सरकार पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने जर्मनी में कहा कि भारत में बेरोजगारी के चलते मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं।
यह भी पड़ें: मेघालय में विधानसभा उपचुनाव आज, CM संगमा भी आजमा रहे किस्मत
नोटबंदी और जीएसटी ने कारोबारियों के कमर तोड़ दी जिनसे उन्हें अपने गांव वापस लौटना पड़ा। इससे लोग नाराज हैं, लिंचिंग के बारे में जो भी कुछ हम सुनते हैं वो इसी का परिणाम है। कांग्रेस अध्यक्ष के भारत से बाहर मोदी सरकार पर हमला बोलने के बाद बीजेपी नेता भी उन पर हमलावर हो गए हैं।
बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट किया कि राहुल गांधी ने अपने देश के खिलाफ विदेशों में बात कर भारत की छवि खराब की है। उन्होंने कहा कि विदेशी धरती पर राहुल द्वारा भारत के अपमान की मैं कड़ी निंदा करता हूं।
वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने मॉब लिंचिंग को लेकर ट्वीट किया कि जैसे राहुल गांधी के पिता ने 1984 में सिखों की मॉब लिंचिंग कराई थी। वहीं मजिंदर एस. सिरसा ने इस मामले को लेकर लिखा कि जब रगों में मॉब लिंचिंग का खून हो तो राहुल गांधी ISIS को जायज ही ठहराएंगे।