पर्चा भरते ही विवाद में फंसे राहुल गांधी, अय्यर बने दुश्मन!
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष का नामांकन करते ही राहुल गांधी के सामने नया विवाद खड़ा हो गया। यह विवाद कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस के वरिष्ट नेता मणिशंकर अय्यर ने खड़ा किया है।
दरअसल मणिशंकर अय्यर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी की ताजपोशी से जुड़े सवाल पर मुगल शासकों का जिक्र करते हुए कहा कि क्या जहांगीर की जगह जब शाहजहां आए, तब क्या कोई इलेक्शन हुआ था? जब शाहजहां की जगह औरंगजेब आए तब क्या कोई इलेक्शयन हुआ?
‘जनेऊधारी’ युवराज पर नीतीश का धावा, इलेक्शन से पहले ही कर दिया फैसला!
अय्यर के इस बयान को निशाना बनाते हुए गुजरात रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि औरंगजेब राज कांग्रेस को ही मुबारक हो।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस के नेता कहते हैं कि जहांगीर की जगह जब शाहजहां आए तब चुनाव हुआ? जब उनकी औरंगजेब आए तब चुनाव हुआ था? जो बादशाह है, उसकी औलाद को ही सत्ता मिलेगी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खुद मानते हैं कि कांग्रेस पार्टी नहीं बल्कि कुनबा है। औरंगजेब राज उनको मुबारक। हमारे लिए देश बड़ा है। हमारे लिए 125 करोड़ देशवासी यही भारत के भाग्य विधाता हैं।
दूसरी क्लास की बच्ची से दुष्कर्म, आरोप छठी क्लास के बच्चे पर
बता दें कि इससे पहले भी 2016 में औरंगजैब को लेकर विवाद छिड़ चुका है। तब औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे कलाम के नाम पर कर दिया गया था। औरंगजेब ने अपने पिता शाहजहां से सत्ताच छीन ली थी और उन्हें कैद कर दिया था।