दूसरी क्लास की बच्ची से दुष्कर्म, आरोप छठी क्लास के बच्चे पर

छठी क्लास के बच्चेनई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका में 4 साल के बच्चे पर यौन शोषण का आरोप लगने के बाद अब गाजियाबाद में छठी क्लास के बच्चे पर लगा दुष्कर्म का आरोप। दरअसल साहिबाबाद में छठी क्साल के बच्चे पर दूसरी क्लास की छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया है और जांच भी शुरू कर दी है।

बता दें कि इससे पहले द्वारका इलाके में एक मां ने चार साल के बच्चे पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। बच्ची की मां का आरोप था कि उसके क्लासमेट ने दो बार उसका यौन शोषण किया था।

4 साल की बच्ची का यौन शोषण, आरोप 4 साल के बच्चे पर ही

पहले उसने बच्ची के साथ वॉशरूम में उंगलियों से गलत हरकत की और दूसरी बार क्लास में पेंसिल की नोक से। मां का आरोप है कि इसके बाद उनकी बच्ची काफी डर गई थी लेकिन आरोपी लड़का उसे अकेला छोड़ भाग गया था।

4 साल की बच्ची लेना चाहती है ‘बदला’, कर रही तैयारी

इस मामले में सबसे बड़ी बात तो यह है कि इतने छोटे बच्चे के लिए IPC  में कोई प्रावधान ही नहीं है। IPC के सेक्शन 82 के मुताबिक, ‘7 साल से कम उम्र के बच्चे द्वारा किया गया कोई भी काम अपराध नहीं माना जाएगा।’ इस प्रावधान के तहत तो आरोपी बच्चे को बाल सुधार गृह तक भी नहीं भेजा जा सकता है। स्कूल के खिलाफ भी तभी कोई ऐक्शन लिया जा सकता है जब यौन शोषण साबित हो जाए।

LIVE TV