कांग्रेस ने राहुल गांधी को बताया जनेऊधारी हिंदू, कहा- भाजपा कर रही गंदी राजनीति

राहुल गांधीनई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर जोरदार एक्शन में दिख रहे राहुल गांधी ने बुधवार को सोमनाथ मंदिर के दर्शन किए। मंदिर के एंट्री रजिस्टर में उनका नाम गैर-हिंदू के रूप में दर्ज होने से सियासी घमासान मच गया है।

इसी घमासान को लेकर गुजरात में पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी जी सिर्फ हिंदू नहीं हैं, बल्कि वे जनेऊधारी हिंदू हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी को राजनीतिक संवाद को इस घटिया स्तर तक लेकर नहीं जाना चाहिए।

राहुल हिंदू ही नहीं, जनेऊधारी हिंदू हैं। अगर वो अपना नाम लिखते, तो खुद अपने नाम के बाद ‘जी’ क्यों लगाते। बीजेपी को राजनीति के इतने निचले लेवल तक नहीं गिरना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस के मीडिया को-ऑर्डिनेटर मनोज त्यागी ने राहुल और अहमद के नाम लिखे।

हस्ताक्षर भी उनके ही हैं। कांग्रेस ने चार तस्वीरें भी जारी की, जिनमें विजिटर्स बुक में राहुल के हस्ताक्षर हैं और वो जनेऊ पहने हुए हैं। राहुल 25 सितंबर से करीब 21 मंदिरों के दर्शन कर चुके हैं।

वास्तु के अनुसार इस लकड़ी से बनवाएं घर का फर्नीचर, मिलेगी सुख-समृद्धि

ब्रेन हैमरेज का शिकार हुए पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी, RML अस्पताल में हुए एडमिट

LIVE TV