पहली लाइन में बैठने लायक नहीं राहुल गांधी: भाजपा

नई दिल्ली| गणतंत्र दिवस परेड के दौरान राहुल गांधी को छठी पंक्ति में जगह मिलने पर हुए हंगामे के बाद भाजपा ने जवाब दिया है. बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष को वीआईपी दीर्घा में जगह नहीं दिए जाने को हैरानी नहीं मेहेरबानी बताया है.

गणतंत्र दिवस परेड

बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि राहुल गांधी वीआईपी एरिया में बैठने लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि नियमों और परंपरा के आधार पर हमने उन्हें सम्मान दिया है.

गणतंत्र दिवस परेड में राहुल को नहीं मिला सम्मान!

नरसिम्हा राव ने कहा कि कांग्रेस के विचार में लोकतंत्र आज भी गायब दिखता है. उन्हें लगता है कि देश उनके परिवार और वंश के नाम पर चलेगा, जो कि लोकतंत्र के विपरीत मानसिकता है.

यह भी पढ़ें : कासगंज हिंसा : तिरंगा यात्रा में मारे गए चंदन का हुआ अंतिम संस्कार, फूटा आक्रोश

उन्होंने जवाब में कहा कि बीजेपी ओछी राजनीति नहीं करती. विरोधी दलों को सम्मान देना हमारी संस्कृति में है. कांग्रेस ने अपनी सरकार में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्षों को ये इज्जत नहीं दी.

इससे पहले कांग्रेस पार्टी राहुल को पीछे बैठाने के मामले पर भड़क गई थी. पार्टी ने कहा था कि हमेशा से हमारे नेता को अगली पंक्ति में जगह दिए जाने का रिवाज रहा है, लेकिन बीजेपी सस्ते राजनीतिक हथकंडो का सहारा ले रही है.

यह भी पढ़ें : इतिहास की रक्षा का ‘ठेका’ लेने वाली करणी सेना का इतिहास भी जान लीजिए

अमित शाह आज राजपथ के गणतंत्र दिवस समारोह में पहली पंक्ति में नजर आए थे, जबकि राहुल गांधी चौथी पंक्ति में बैठे थे. राहुल के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद भी चौथी पंक्ति में बैठे थे. समारोह के आखिर में राहुल को और पीछे छठी लाइन में देखा गया था.

LIVE TV