कांग्रेस अधिवेशन में दहाड़े राहुल, देश को आगे ले जाएगा आपका पंजा
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि वह सभी प्रतिनिधियों की मदद से मजबूत और नई ऊर्जा से भरपूर पार्टी का निर्माण करना चाहते हैं। राहुल ने यहां पार्टी के दो दिवसीय पूर्ण अधिवेशन का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश को जोड़ने की बात की है। हाथ के निशान की ताकत से ही देश को आगे बढ़ाया जा सकता है। राहुल ने कहा कि पार्टी नए तरीके से आगे बढ़ेगी, युवा लोग पार्टी को चलाएंगे लेकिन सीनियर नेताओं को साथ में लेकर ही पार्टी आगे बढ़ेगी।
राहुल ने कहा कि देश को सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही रास्ता दिखा सकती है। जब किसान, मजदूर, गरीब लोग मोदी सरकार की तरफ देखते हैं तो उन्हें रास्ता नहीं दिखता है। बीजेपी वाले गुस्से का प्रयोग करते हैं, लेकिन हमारी पार्टी प्यार से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि ये देश हर किसी का है, हर धर्म वाले का है।
यह भारत की सबसे पुरानी पार्टी का 84वां अधिवेशन है। राहुल (47) ने दिसंबर 2017 में कांग्रेस के अध्यक्ष पद की कमान संभाली थी।
यह भी पढ़ें-कल्पना ने सच साबित की अपनी भविष्यवाणी, जो कहा वो कर दिखाया
राहुल ने ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस के पूर्ण अधिवेशन में प्रतिनिधियों और प्रतिष्ठित अतिथियों का स्वागत है। अगले दो दिनों में मैं आपके साथ संवाद करने और अनुभवों व नजरियों को साझा करने के लिए उत्सुक हूं, जिससे मजबूत और ज्यादा जोश से भरपूर कांग्रेस पार्टी के निर्माण में मदद मिलेगी।”
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने किया ट्वीट, अभी नहीं आएंगे किसानों के अच्छे दिन!
इस अधिवेशन में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (सप्रंग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी। चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद सहित पार्टी के वरिष्ठ नेतागण मौजूद थे।
कांग्रेस पार्टी का यह पूर्ण अधिवेशन आठ साल बाद आयोजित हो रहा है। इस दौरान 2019 के लोकसभा चुनाव की रणनीति भी तैयार की जाएगी।