
मुंबई। वेबसीरीज रागिनी एमएमएस रिटर्न्स का टीजर लॉन्च हो गया है। टीजर की शुरुआत रागिनी एमएमएस की दोनो सीरीज की झलक से की गई थी। इसके शुरुआती दोनों पार्ट फिल्म के तौर पर रिलीज किए गए थे। तीसरा पार्ट एकता कपूर के वेबसीरीज प्लेटफॉर्म ऑल्ट में दिखाया जाएगा।
रागिनी एमएमएस रिटर्न्स में स्टार प्लस के शो ये हैं मोहब्बतें की एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा लीड किरदार में नजर आएंगी। अबतक फिल्म के पाटर्स सामने आ चुके थे। बीते कुछ दिनों में फिल्म के दो पोस्टर लॉन्च हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: बुसान फिल्म महोत्सव में मुकाबले के लिए उतरी ये फिल्म
बीते कुछ समय रागिनी एमएमएस रिटर्न्स की लीड एक्ट्रेस अपनी हॉट बिकनी की तस्वीरों की वजह से खबरों में थीं। इन दिनों करिश्मा की बिकिनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। टीजर में भी करिश्मा बिकिनी में नजर आई हैं।
यह भी पढ़ें: हीरो ने पूरे किए 2 साल, आथिया ने ऐसे किया सलमान का धन्यवाद
रागिनी एमएमएस रिटर्न्स के टीजर में इसके ट्रेलर रिलीज की डेट की जानकारी दी गई है। वेबसीरीज का ट्रेलर 14 सितंबर को लॉन्च होगा। करिश्माए शर्मा के अलावा वेबसीरीज में सिद्धार्थ गुप्ता, रिया सेन और निशांत मल्कानी हैं।