मुंबई| फिल्म निर्माता देवाशीष मखीजा की हिंदी फिल्म ‘अज्जी’ 22वें बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (बीआईएफएफ) के न्यू करंट्स सेक्शन में मुकाबले के लिए चुनी गई है।
‘अज्जी’ एक क्लासिक परी कथा ‘रेड राइडिंग हुड’ पर आधारित है। यह एक नौ वर्षीया लड़की की कहानी है, जिसे समाज से न्याय नहीं मिलता।
फ्लॉप के बाद हिट देने की तैयारी में गिप्पी ग्रेवाल, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
देवाशीष मखीजा ने बताया, “हजारों फिल्मों को पछाड़कर बीआईएफएफ के न्यू करंट्स मुकाबले के लिए 10 में एक फिल्म के तौर पर चुना जाना और ऑलिवर स्टोन की अध्यक्षता वाले निर्णायक मंडल द्वारा इन फिल्मों को लेकर निर्णय किया जाना रोजमर्रा की बात नहीं है।”
Video: अब कंगना ने AIB के सपोर्ट से ऋतिक को दिया ये जवाब
उन्होंने कहा, “प्रत्येक वर्ष अनगिनत प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, कलाकार और दुनिया भर के फिल्म उद्योगों और महोत्सवों से महत्वपूर्ण हस्तियां बुसान फिल्म महोत्सव में शामिल होने के लिए आती हैं। इसमें चुने जाने पर मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं।”
‘अज्जी’ में मनुज शर्मा, सुधीर पांडे और स्मिता ताम्बे जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
बीआईएफएफ 12 से 21 अक्टूबर तक आयोजित होगा।