बनेगी एक और बायोपिक, इस बार अंतरिक्ष से है कनेक्‍शन

एक और बायोपिकमुंबई| बॉलीवुड में बायोपिक का ट्रेंड इस कदर बढ़ चुका है कि अब किसी भी फील्‍ड के दिग्‍गज पर फिल्‍म बन रही है। हल ही में हसीना पार्कर पर फिलम रिलीज हुई थी। इन दिनों अक्षय कुमार भी एक बायोपिक पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा सायना नेहवाल और कृमि सैनन पर भी बायोपिक बन रही है। अब एक और बायोपिक बनने की खबर सामने आई है।

फिल्मकार निखिल आडवाणी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष व मंगल मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले के. राधाकृष्णन की कहानी को पर्दे पर उतारेंगे।

‘कल हो न हो’, ‘सलाम-ए-इश्क : ए ट्रिब्यूट टू लव’ और ‘चांदनी चौक टू चाइना’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके निखिल ने बुधवार को ट्विटर पर इस फिल्म की घोषणा की।

यह भी पढ़ें: #WorldAnimalDay : पुराना है सेलिब्रिटीज और जानवरों के बीच का नाता

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “अनंत की ओर और उससे भी परे! हम इस कहानी की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। इस पर हम एमे एंटरटेंमेंट के साथ काम कर रहे हैं। मिशन टू मार्स, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी।”

यह भी पढ़ें: लोकेश ने फिर शेयर की हॉट तस्‍वीर, उड़ जाएंगे होश

निखिल, मोनिषा आडवाणी और मधु भोजवानी के स्वामित्व वाली प्रोडक्शन कंपनी एमे एंटरटेनमेंट द्वारा जारी एक ट्वीट में बताया गया, “हम एक नई यात्रा शुरू कर रहे हैं और हम भारत के मंगल ग्रह के मिशन के पीछे रहे राधाकृष्णन की कहानी पर फिल्म बनाने की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं।”

LIVE TV