लोकेश ने फिर शेयर की हॉट तस्‍वीर, उड़ जाएंगे होश

लोकेश कुमारीमुंबई। बिग बॉस का नया सीजन भले ही शुरू हो गया है लेकिन पुराने कंटेस्‍टेंट सुर्खियों से पीछे नहीं हटे हैं। बिग बॉस के पिछले सीजन के कई कंटेस्‍टेंट अभी भी चर्चा में बने हुए हैं। उनमें से एक नाम लोकेश कुमारी है। लोकेश काफी समय से अपनी तस्‍वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। लोकेश इन्टरनेट की नई सनसनी बनी हुई हैं।

हाल ही में लोकेश ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ नई तस्‍वीरें शेयर की हैं। इसके अलावा कुछ महीनों पहले भी उनके मेकओवर की तस्‍वरें चर्चा का विषय बनी हुई थीं। नई तस्‍वीरों में लोकेश बेहद हॉट लग रही हैं।

यह भी पढ़ें: विद्या ने किया खुलासा, कहा- किस करने के बाद इमरान हाशमी कहते थे ये बात

घर से निकलने के बाद वह ज्‍यादा खबरों में नहीं आईं। बिग बॉस के बाकी कंटेस्‍टेंट उसके बाद भी कई बार खबरों में आए लेकिन लोकेश जैसे गायब सी हो गई थीं। बीते कुछ समय से उनकी ट्रांसफॉर्मेशन की तस्‍वीरें हर किसी का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं।

यह भी पढ़ें:  तमिल सुपरस्टार में इस किरदार को निभाने की नहीं है हिम्मत

सोशल मीडिया पर लोकेश काफी एक्‍टिव हैं। जिम में वर्क आउट और पार्टी करती हुई तस्‍वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। शेयर की गई तस्‍वीरों में लोकेश खूबसूरत और हॉट भी लग रही हैं।

 

#Enjoy my self nothing else ??

A post shared by Lokesh Sharma (@officiallokeshbb10) on Sep 27, 2017 at 10:26pm PDT

 

Play the game #safely #Chearss

A post shared by Lokesh Sharma (@officiallokeshbb10) on Sep 29, 2017 at 12:02pm PDT

 

Love ❤️ u all party ? tonight with me

A post shared by Lokesh Sharma (@officiallokeshbb10) on Sep 27, 2017 at 10:09am PDT

 

LIVE TV