बागियों को मात देकर ‘रेस’ फैमिली ने किया इस रिकॉर्ड पर कब्जा
मुंबई। ईद के मुबारक मौके पर रेस 3 को ईदी मिलना शुरू हो गई है। हमेशा की तरह इस साल ही सलमान खान की ईद खुशहाल हो गई है। ईद के जश्न को रेस 3 की पहले दिन की कमाई ने दोगुना कर दिया है। रेस 3 ओपनिंग डे पर साल 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
मूवी क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की दी गई जानकारी के मुताबिक पहले दिन रेस 3 ने 29.17 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह आंकड़ा बागी 2 के पहले दिन के कलेक्शन से कहीं ज्यादा है। पहले दिन बागी 2 ने 25.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
रेमो डिसूजा की इस मल्टीस्टारर और फोड़ू एक्शन वाली इस फिलम ने पहले दिन ही अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं। फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से भले ही बुराइयां सुननी पड़ी हों लेकिन फैंस दिल खोल कर इस पर प्यार और पैसा दोनों लुटा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: BirthdaySpecial: फिल्में गवाह हैं इस डायरेक्टर ने हमेशा लीक से हटकर किया काम
रेस 3 की रिलीज से बॉक्स ऑफिस की बाकी सभी फिल्मों के कलेक्शन पर काफी बुरा असर पड़ा है। बीते शुक्रवार जहां रेस 3 ने 29 करोड़ से ज्यादा की कमाई की वहीं ‘वीरे दी वेडिंग’ की झोली में कुल 76 लाख और ‘परमाणु’ के हिस्से में 36 लाख रुपये ही आए।
रेस 3 में सलमान खान, अनिल कपूर, बॉबी देओल, साकिब सलीम, जैकलीन फर्नांडीज, डेजी शाह और फ्रेडी दारूवाला लीड रोल में हैं।