BirthdaySpecial: फिल्में गवाह हैं इस डायरेक्टर ने हमेशा लीक से हटकर किया काम
मुंबई। बॉलीवुड में हर सल हजारों फिल्मों रिलीज होती हैं। इनमें से कई फिल्मों के साथ ही कई डायरेक्टर अपना डेब्यू करते हैं। फिल्मों की हिट और फ्लॉप उनका करियर तय करती हैं। वक्त के साथ कुछ नाम गुमनामी के अंधेरे में खो जाते हैं तो कुछ एक ब्रैंड बन जाते हैं। लेकिन कोई भी नाम आसानी से कभी ब्रैंड नहीं बनता। बॉलीवुड में ऐसा ही एक नाम डायरेक्टर इम्तियाज अली का है।
16 जून 1971 को जमशेदपुर में जन्में इम्तियाज अली का आज जन्मदिन है। आज के समय के इम्तियाज का नाम बॉलीवुड के उन डायरेक्टर्स में शुमार है जिनके साथ हर कोई काम करने को बेकरार रहता है।
बॉलीवुड में डायरेक्शन की दुनिया में इम्तियाज ने वैसे तो अपना पहला कदम साल 2005 में रखा था। लेकिन उन्हें नाम और शोहरत साल 2007 में मिली। साल 2007 करीना कपूर और शाहिद कपूर की जोड़ी के साथ ‘जब वी मेट’ जैसर जबरदस्त हिट देकर इम्तियाज रातों-रात स्आर बन गए थे। 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिलम ने वर्ल्ड वाइड 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
इसके बाद ‘रॉकस्टार’ और ‘हाईवे’ जैसी फिल्में देकर उनहोंने साबित कर दिया कि उनमें बहुत काबीलियत है। वहीं तमाशा जैसी फिल्म के साथ इम्तियाज अली ने युवा पीढ़ी के मन को छू लिया। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘तमाशा’ भले भी पैंसों में खेल पाई लेकिन यह फिल्म उन युवाओं के दिल से खेल गई थी जो अपने पैशन को फॉलो करने से हिचक रहे थे।
यह भी पढ़ें: BirthdaySpecial : ‘डिस्को डांसर’ मिथुन मार्शल आर्ट में भी हैं माहिर
इम्तियाज की फिल्में इस का सबूत रही हैं कि उन्होंने हमेशा से लीक से हटकर काम किया है। सभी फिल्में एक अलग तपके के लिए खास रहीं। उनकी काबीलियत को कभी बॉक्स ऑफिस पर कमाए गए आकड़ों से तौला नहीं जा सकता है। क्योंकि कुछ फिल्मों ने बेशुमार दौलत कमाई तो कुछ ने सिर्फ मोहब्बत। इम्तियाज के फैंस को हमेशा उनकी फिल्मों का इंतजार रहता है।