रेस 3 की उड़ रही धज्जियां, फिल्म देख ऐसा है लोगों का हाल
मुंबई। रेस 3 का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है। रेस 3 ने ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में इस साल की ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म को पछाड़ दिया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म भले ही पैसों में खेल रही है लेकिन सोशल मीडिया पर इसको उल्टा ही रिएक्शन मिल रहा है। रेस 3 का मजाक बन रहा है।
रेस 3 ओपनिंग डे पर साल 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। पहले दिन रेस 3 ने 29.17 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह आंकड़ा बागी 2 के पहले दिन के कलेक्शन से कहीं ज्यादा है। पहले दिन बागी 2 ने 25.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
रेमो डिसूजा की इस मल्टीस्टारर फिल्म भले ही करोड़ों कमा रही है लेकिन इसको व्यूअर्स और सोशल मीडिया यूजर्स से बहुत खराब रिएक्शन मिल रहा है। सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स ही नहीं इसे क्रिटिक्स की ओर से भी बुराइयां सुनने को मिली हैं।
रेस 3 के ट्रेलर का तो पहले से ही मजाक बन रहा था रिलीज के बाद हर कोई फिल्म पर रिव्यू दे रहा है। ज्यादातर यूजर्स इसे सलमान की अब तक की सबसे खराब फिल्म बताते हुए रेस 3 का मजाक उड़ा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बागियों को मात देकर ‘रेस’ फैमिली ने किया इस रिकॉर्ड पर कब्जा
बता दें, रेस 3 की रिलीज से बॉक्स ऑफिस की बाकी सभी फिल्मों के कलेक्शन पर काफी बुरा असर पड़ा है। बीते शुक्रवार जहां रेस 3 ने 29 करोड़ से ज्यादा की कमाई की वहीं ‘वीरे दी वेडिंग’ की झोली में कुल 76 लाख और ‘परमाणु’ के हिस्से में 36 लाख रुपये ही आए।
रेस 3 में सलमान खान, अनिल कपूर, बॉबी देओल, साकिब सलीम, जैकलीन फर्नांडीज, डेजी शाह और फ्रेडी दारूवाला लीड रोल में हैं।
Honest Review of #Race3 😂😂 pic.twitter.com/P6jBF3qiTl
— Sid (@iamsidx) June 15, 2018
https://twitter.com/Rohitswarrior_/status/1007485249498935296
https://twitter.com/SuperADianAnkit/status/1007662376454221824
https://twitter.com/HardikSRKian/status/1007667069700079616
Husband insisted that we watch Race 3. So we did.
This is what I feel like doing to him now. #Race3 pic.twitter.com/YJFFkQ1tKd
— Vishakha (@vishakhatalreja) June 15, 2018
#Race3 – The most disappointing #SalmanKhan film in recent years. Wasted!
I found even #Tubelight far more engaging with some emotional value.
— Kaushik LM (@LMKMovieManiac) June 15, 2018