
मुंबईः फिल्म राजी कल रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म ने पहले दिन ही अच्छी शुरूआत की है. राजी को अच्छे कलेक्शन के साथ रिव्यू भी बेहतरीन मिले हैं.
इस फिल्म को डायरेक्ट मेघना गुलजार ने किया है. आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. राजी का बजट 40 करोड़ है. आलिया के साथ विकी कौशल, रजत कपूर और जयदीप अहलावत अहम किरदारों में हैं.
ये फिल्म हरिंदर सिक्का की नॉवेल ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित है. यह फिल्म एक स्पाइ ड्रामा है, जिसमें आलिया एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो पाकिस्तान में रहकर भारत के लिए जासूसी करती है.
‘राजी’ ने पहले दिन 7.53 करोड़ रुपए की कमाई की है. शनिवार और रविवार को इस फिल्म की कमाई और भी बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ेंः कान्स में छाया दीपिका और कंगना का लुक, तस्वीरें देख हो जाएंगे जबरा फैंस
वहीं बात करें आलिया की एक्टिंग की तो बाकी फिल्मों की तरह ही इस फिल्म में भी उन्होंने जबरदस्त एक्टिंग की है.
इन दिनों आलिया और रणबीर कपूर के अफेयर की खबरें वायरल हो रही हैं. दोनों अपकमिंग फिल्म ब्रहमास्त्र में पहली बार साथ नजर आने वाले हैं.