
नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत कान्स फिल्म फेस्टिवल 2018 में अपने फैशन और स्टाइल से छाई हुई हैं. पहले दिन दोनों ने काफी शानदार ड्रेस पहनी थी. दूसरे दिन भी दीपिका और कंगना का जलवा बरकरार रहा. सोशल मीडिया पर दोनों के बेहतरीन लुक की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
कंगना और दीपिका कान्स फिल्म फेस्टिवल 2018 में लॉरियाल पैरिस की ब्रांड एंबेसडर के तौर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. कंगना का कान्स में पहला अपीयरेंस है.
दूसरे दिन दीपिका ने पिंक गाउन में बिजली गिराई. वहीं कंगना ने शिमरी सिलवर कैट लुक में धमाका किया. दोनों एक्ट्रेस काफी खूबसूरत भी लग रही हैं.
दीपिका का यह आउटफिट आशी स्टूडियो का है. इस आउटफिट के साथ उन्होंने अपना लुक बोल्ड मेकअप और हाई बन के साथ कम्पलीट किया. कंगना ने अपना कैटसूट लुक कर्ली हेयर और बोल्ड लुक के साथ कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ेंः सलमान की पार्टी से निकलने के बाद जैकलिन के साथ हुआ हादसा
12 और 13 मई को ऐश्वर्या राय बच्चन 17वीं बार कान्स के रेड कारपेट पर नजर आएंगी. 14 और 15 मई को सोनम कपूर भी फैशन का नूर बिखेरेंगी. जल्द ही सोनम की फिल्म वीरे दी वेडिंग रिलीज होगी. इस फिल्म में करीना कपूर, स्वरा भाष्कर और शिखा तलसानिया नजर आएंगी. इस फिल्म का ट्रेलर और गाने रिलीज हो चुके हैं.
सोनम की शादी पर वीरे दी वेडिंग की स्टारकास्ट ने जमकर धमाल मचाया.