आर माधवन के बेटे ने देश का नाम किया रोशन, स्विमिंग चैंपियनशिप में जीता पदक

मुंबईः राष्ट्रमंडल खेल में जहां भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं बॉलीवुड एक्टर आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन भारत का नाम रोशन कर रहे हैं. माधवन ने अपनी खुशी को फैंस के साथ शेयर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीर शेयर की है.

आर माधवन

माधवन इन दिनों कंधे की चोट से जूझ रहे हैं. इस चोट की वजह से माधवन को सिम्बा के रोल से हाथ धोना पड़ा. ‘सिंबा’ में माधवन विलेन का रोल करने वाले थे. इस बात की जानकारी माधवन ने ट्विटर पर दी थी. साथ ही रोहित की फिल्म में काम न कर पाने पर दुख भी जाहिर किया था.

यह भी पढ़ेंः नागिन 3 का फर्स्‍ट लुक लॉन्‍च, लोगों ने कहा- Disappointed

माधवन को जिम में वर्कआउट करते समय चोट लग गई थी. उन्होंने कहा था कि चोट लगने की वजह से कई प्रॉजेक्ट्स से बाहर होना पड़ा.

माधवन के बेटे वेदांत ने थाईलैंड में भारत का नाम रोशन किया है. वेदांत 12 साल के हैं. उन्होंने ने थाईलैंड में स्विमिंग चैंपियनशिप 2018 में कास्य पदक जीता है. माधवन ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर वेदांत की फोटो शेयर करते हुए दी. उन्होंने फोटो शेयर करते कैप्शन में लिखा- मेरे और मेरी पत्नी सरिता के लिए बहुत ही गर्व भरा पल है, वेदांत ने स्विमिंग चैंपियनशिप 2018 में भारत के लिए मेडल जीता है.

 

LIVE TV