मुंबई। साल 2017 की शुरुआत से ही बाहुबली 2 की रिलीज का हर किसी को इंतजार था। जितनी बेसब्री से सबने फिल्म का इंतजार किया उतना ही दिल खोल कर लोगों ने इसे प्यार भी दिया। लेकिन साल के अंत तक लोगों का ये प्यार बाहुबली के लिए कम पड़ गया। आखिरकार आर माधवान ने बाहुबली को मात दे दी।
बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाने के बावजूद बाहुबली 2 इस साल की नंबर 1 फिल्म नहीं बन पाई। इस खबर ने एस राजामौली और बाहुबली के फैंस दोनों के ही पैरों तले जमीन खिसका दी है। हाल ही में आईएमडीबी ने साल की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में बाहुबली 2 को पछ़ाड़कर आर माधवन की फिल्म ने बाजी मार ली है।
इंटरनेट मूवी डेटा बेस की लिस्ट के मुताबिक साल 2017 की टॉप 10 फिल्मों में पहले नंबर पर आर माधवन की ‘विक्रम वेधा’ मौजूद है। इस फिल्म में माधवन के अलावा विजय सेतुपति लीड किरदार में थे। ‘विक्रम वेधा’ इस साल की ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म है।
यह भी पढ़ें : 31 को थलाइवा करेंगे सबसे बड़ी घोषणा, जाता हुआ साल करेगा सरप्राइज
यह भी पढ़ें : #अलविदा2017: किसी ने गुपचुप तो किसी ने ढोल-नगाड़ों के साथ की शादी
बता दें, ये लिस्ट कमाई के आधार नहीं तैयार हुई है। इसे रेगुलर वोटर्स की असल रेटिंग के आधार पर बनाया गया है। इसमें बॉलीवुड की महज चार फिल्में ही शामिल है। इसके अलावा लिस्ट में क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों के नाम हैं।
आईएमडीबी की टॉप 10 फिल्में-
- विक्रम वेधा
- बाहुबली 2
- अर्जुन रेड्डी
- सीक्रेट सुपरस्टार
- हिंदी मीडियम
- द गाजी अटैक
- टॉइलट- एक प्रेम कथा
- जॉली एलएलबी 2
- मर्सल
- द ग्रेट फादर