करण जौहर की फिल्म से होगा चंकी पांडे की बेटी का बॉलीवुड डेब्यू
मुंबईः जल्द ही टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ की शूटिंग शुरू होने वाली है. इस फिल्म से चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. हाल ही में रिलीज हुई टाइगर की फिल्म बागी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है.
खबरों के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग 7 अप्रैल से देहरादून में होने जा रही है. देहरादून के ही दून स्कूल और एफआरआई में स्टूडेंट ऑफ द ईयर के भी कई हिस्से शूट किए गए थे.
अनन्या के साथ तारा सुतारिया भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. गुरूवार को अनन्या पांडे और फिल्म के डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. ये दोनों फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ेंः टीवी एक्टर ने किया गर्लफ्रेंड का शारीरिक उत्पीड़न, हुए गिरफ्तार
इस फिल्म की शूटिंग मसूरी, देहरादून और ऋषिकेश में की जाएगी. ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2′ इसी साल 23 नवंबर को रिलीज होनी है. ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में दो हीरो थे जबकि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में दो हीरोइन होंगी.
स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट ने डेब्यू किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के साथ सभी के दिलों में जगह बना ली थी. आज सभी एक्टर्स बॉलीवुड का जाना-पहचाना हिस्सा बन चुके हैं. कई फिल्मों में एक्टिंग का जादू भी चला चुके हैं.