भारत लॉन्च करने जा रहा है QUICK मैसेजिंग ऐप ‘संदेश’,देगा वाट्सऐप को टक्कर

भारत वाट्सऐप को टक्कर देने के लिए एक नया मैसेजिंग ऐप संदेश ला रहा है जो भारत मे स्वदेशी को बढ़ावा देगा। साल 2020 में केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने ये घोषणा की थी कि जल्द ही हम वाट्सएप की टक्कर का ऐप लाएंगे। जो अब आधिकारिक वेबसाइट GIMS.gov.in पर आ गया हैं।

जब आप Gims.gov.in पर जाएंगे तो संदेश ऐप के बारे में जानकारी मिलेगी, कैसे साइन इन होगा, प्राइवेसी पॉलिसी और ओटीपी से संबधित जानकारी आपको मिल जाएगी।  इस सरकारी चैटिंग ऐप को गवर्नमेंट इंस्टेंट मैसेजिंग सिस्टम कहा जाएगा।

अभी इस ऐप को कुछ अधिकारी ही यूज कर सकते हैं, बाद मे इसे आम जनता के लिए भी लॉन्वच किया जाएगा। वहीं रिपोट्स के मुताबिक संदेश ऐप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों ही प्लैटफॉर्म्स के लिए लाया जाएगा। दूसरे ऐप की तरह ही होगा। लेकिन भारत में करोड़ों लोग वाट्सऐप उपयोग करते हैं। वो कैसे इस पर आएंगे ये देखना दिलचस्प होगा।

+

LIVE TV