QUAD देशों के बीच आज होगी तीसरी मंत्रिस्तरीय बैठक, चीन को घेरने पर बन सकती है रणनीति

आज यानी गुरुवार को एक बार फिर चतुष्कोणीय गठबंधन देश (QUAD) के विदेश मंत्री वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से बैठक करेंगे। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव पर सभी देश रणनीति तैयार कर सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि  ‘क्वाड’ नाम के इस चतुर्भुजीय संगठन में हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के चार देश भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। इस बैठक में भारत का पक्ष विदेश मंत्री एस जयशंकर रखेंगे।

इस बैठक के आयोजन का प्रमुख कारण  क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करना है। वहीं इसमें भारत-प्रशांत क्षेत्र को स्वतंत्र, मुक्त और समावेशी बनाए रखने की दिशा में सहयोग पर चर्चा होगी। यदि बात करें विदेश मंत्रालय द्वारा एक आधिकारिक बयान की तो उसके अनुसार चारों देशों के विदेश मंत्री भारत-प्रशांत क्षेत्र को स्वतंत्र, मुक्त और समावेशी बनाए रखने की दिशा में सहयोग के लिए व्यावहारिक विचारों को आदान-प्रदान करेंगे। इसके साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर पर भी चर्चा होगी।

LIVE TV