5 सितंबर से दौड़ने लगेगी लखनऊ मेट्रो, इस वेबसाइट से बनवाएं अपना कार्ड

मेट्रो का उद्घाटनलखनऊ। राजधानी लखनऊ के नवाबों का मैट्रो में सफ़र करने का इंतज़ार ख़त्म हो चुका है। दरअसल, प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेट्रो का उद्घाटन 5 सितम्बर 2017 को होने जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह हरी झंडी दिखाकर लखनऊ मैट्रो को रवाना करेंगे। राजनाथ सिंह के साथ सीएम योगी आदित्यानाथ, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक जैसे दिग्गज नेता और मंत्री इस उद्घाटन में शामिल रहेंगे।

इसके चलते सोमवार को मेट्रो से रिलेटेड नई वेबसाइट भी लॉन्च हुई है। इस वेबसाइट में लोगों को लखनऊ मेट्रो से जुड़ी सभी जानकारी ऑनलाइन मिलेगी। इसके साथ ही अगले हफ्ते से मेट्रो में सफर करने के लिए ऑनलाइन कार्ड भी बनने शुरू हो जाएंगे। जिसे 6 सितंबर को जनता के लिए खोला जाएगा।

चुनाव से पहले कांग्रेस में घमासान, सीएम का सोनिया को खत- नहीं लड़ूंगा चुनाव

सबसे पहले इस रूट पर दौड़ेगी मेट्रो

लखनऊ मेट्रो, हर रोज़ सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी वहीँ सबसे पहले टांसपेार्ट नगर से चारबाग स्टेशन तक के यात्रियों को इसका फ़ायदा मिलेगा. जो लगभग 8 कि.मी सफर तय करेगी और इस दूरी के बीच में कुल 8 स्टेशन हैं यानि हर एक कि.मी पर एक मेट्रो स्टेशन है। इसमें टांसपेार्ट नगर, कृष्णा नगर, सिंगार नगर, आलमबाग, आलमबाग बस स्टैंड, मवैया, दुर्गापुरी, चारबाग स्टेशन हैं।

लखनऊ की 4 सड़कों पर बन रही है ये मेट्रो

अमौसी से कुर्सी रोड, पीजीआई से राजाजीपुरम, बड़ा इमामबाड़ा से सुल्तानपुर रोड और हजरतगंज से फैजाबाद रोड तक मेट्रो को जोड़ा जाएगा।

एक बेटे के जन्‍म के बाद जकरबर्ग के घर आई नन्‍हीं परी, दूसरी बार बने पिता

2013 में हुई थी लखनऊ मेट्रो बनने की शुरुआत

लखनऊ मेट्रो पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल था। उन्होंने लखनऊ में मेट्रो बनाने का निर्णय 2013 में लिया था , लेकिन 2014 में इस मेट्रो का काम तेजी से शुरू हो सका और 3 साल के अंतर्गत उसके ट्रैक का काम पूरा कर लिया गया था।

बता दें, पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने 1 दिसंबर 2016 को मेट्रो को झंडी दिखाई थी, जिसमें मुलायम सिंह यादव ने रीबन काटकर लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन किया था।

LIVE TV