पंजाब सियासत: मनीष तिवारी ने ट्वीट कर लिखा, ऐसी भाषा का उपयोग मछली बेचने वाले भी नहीं करते
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने पंजाब कांग्रेस में हो रही उठापटक को लेकर ट्वीट कर लिखा कि 40 साल में, मैंने पार्टी में इस प्रकार लोगों के एक दूसरे पर तंज कसते हुए कभी नहीं देखा। उन्होंने रोजाना हो रहे इस सियासी खींचतान को नाटक करार दिया है।
मनीष तिवारी ने कहा कि पंजाब कांग्रेस में हो रही, सीयासी घमासान को सभी देख रहे हैं क्या लोग इससे घृणित नहीं है। तिवारी ने पांजब प्रभारी हरीश रावत के इंटरव्यू को लेकर कहा कि मैंने 40 साल में ऐसी अराजकता नहीं देखी। तिवारी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए,जिसमें पंजाब में हो रही सियासी उठापटक को लेकर लिखा.. ‘पंजाब कांग्रेस के एक अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस आलाकमान की बार-बार खुली अवहेलना, पार्टी नेताओं का बच्चों की तरह एक-दूसरे से खुलेआम झगड़ना… एक-दूसरे के खिलाफ ऐसी गंदी भाषा का उपयोग तो मछली बेचने वाली भी नहीं करती हैं. पिछले 5 महीनों से यह पंजाब कांग्रेस का हाल है’।