लोक सेवा आयोग के इन पदों पर करें आवेदन, जानें योग्यता और आखिरी तारीख

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 3422 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती में पहले निकाली गई भर्तियों के पद भी शामिल है, जिनपर अभी उम्मीदवारों की अभी नियुक्ति नहीं है। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है।

लोक सेवा आयोग

पद का विवरण

भर्ती के माध्यम से कुल 3422 उम्मीदवारों का चयन होगा और उम्मीदवारों की पे-स्केल 15600 रुपये से 39100 रुपये होगी।

योग्यता

भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 55 फीसदी मार्क्स के साथ नेट की परीक्षा पास की होनी आवश्यक है।

यह भी पढ़ें : अध्यापकों के 26 हजार पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें अंतिम तारीख

आयु सीमा

21 साल से 44 साल तक।

आयु सीमा में नियमों के आधार पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट भी दी जाएगी।

आवेदन फीस

एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये जबकि अन्य उम्मीदवारों को 1000 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 30 अप्रैल 2018

यह भी पढ़ें : ISRO में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इन पदों पर तुरंत करें आवेदन

कैसे करें अप्लाई

इच्छुक उम्मीदवार www.mponline.gov.in, www.mppsc.com और  www.mppsc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कैसे होगा सलेक्शन

उम्मीदवारों का चयन प्री, मेंस परीक्षा और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

LIVE TV