अध्यापकों के 26 हजार पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें अंतिम तारीख

जयपुर। राजस्थान में प्राथमिक शिक्षा विभाग ने गैर अनुसूचित क्षेत्र (नॉन टीएसपी एरिया) तथा अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी एरिया) के लिए तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के 26 हजार पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

अध्यापकों

शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि राजस्थान सरकार ने राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2018 के अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र हेतु तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के 20 हजार 497 पदों तथा अनुसूचित क्षेत्र हेतु तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के 5,503 पदों की विज्ञप्ति जारी की है।

यह भी पढ़ें:- ISRO में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इन पदों पर तुरंत करें आवेदन

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 14 अप्रैल से 30 अप्रैल की रात्रि 12.00 बजे तक कर सकते हैं।

देवनानी ने बताया कि गैर अनुसूचित क्षेत्र के अंतर्गत तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के सामान्य शिक्षा के 19 हजार 819 पदों तथा विशेष शिक्षा के 678 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:-विधायक ‘बचाओ अभियान’ में सरकार को बड़ा झटका, अब माननीय की करनी होगी गिरफ्तारी

इसी प्रकार अनुसूचित क्षेत्र तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के सामान्य शिक्षा के 5,431 पदों तथा तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम विशेष शिक्षा के अन्तर्गत 72 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV