दिन में 3 बार लें प्रोटीन, मजबूती रहेगी बरकरार

प्रोटीनटोरंटो।  दिन के आहार में रोजाना तीन बार समान मात्रा में प्रोटी़न खाने से बुजुर्गो में मांसपेशियों की ताकत में वृद्धि हो सकती है। बहुत से बुजुर्ग प्रोटीन अक्सर दोपहर व रात के भोजन से प्राप्त करते हैं। नए शोध में सुझाया गया है कि नाश्ते में भी प्रोटीन की प्रचुर मात्रा होनी चाहिए।

कनाडा के मैकगिल विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर स्टीफेन चेवलियर ने कहा, “हमने देखा कि जिन लोगों ने नाश्ते में अपने प्रोटीन को शामिल किया व खाने के दौरान तीन बार प्रोटीन लेने में संतुलन बनाया, उनके मांसपेशियों में मजबूती दिखाई दी।”

इस शोध का प्रकाशन ‘अमेरिकन जर्नल ऑफ क्लिनिकल न्यूट्रिशन’ में किया गया है। इसमें शोध दल ने प्रोटीन खपत की मात्रा और उनके वितरण की जांच की। यह जांच 67 साल व इससे ज्यादा आयु वाले लोगों पर की गई।

ब्रिक्स देशों के साथ रणनीतिक साझेदारी को लेकर आश्वस्त : पुतिन

गोरखपुर BRD कॉलेज: फिर हुई 16 बच्चों की मौत, अब तक 1375 मासूमों की गई जान

LIVE TV