अब सोशल मीडिया की मदद से आयकर विभाग करेगा टैक्स चोरों का काम-तमाम
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने टैक्स चोरी और काले धन को पकड़ने के लिए प्रॉजेक्ट इनसाइट शुरू किया है। इस प्रोजेक्ट की मदद से अब आयकर विभाग आपके हर सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखेगा। इसका सीधा मतलब यह निकलता है कि अब सोशल मीडिया से आपके रहन-सहन का अंदाज लगा लेने के बाद आयकर विभाग सीधा आपके दरवाजे पर दस्तक देगा।
गृहमंत्री से लेकर पीएम मोदी तक सब हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस की बहादुरी के कायल
प्रॉजेक्ट इनसाइट को अगले महीने से शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रॉजेक्ट इनसाइट का मकसद लोगों द्वारा टैक्स भरने में सुधार के लिए सूचनाओं को जुटाना है। उन्होंने बताया कि टैक्स का दायरा बढ़ाने के लिए आयकर विभाग ने यह इनसाइट शुरू किया है।
उन्होंने कहा कि इस प्रॉजेक्ट की मदद से ऊंचे मूल्य के लेनदेन और कालेधन पर विराम लगाने में अच्छी सफलता मिलने की उम्मीद है।
मां के नाम सात साल के प्रद्युम्न का वो आखिरी खत, जिसे पढ़ आपका भी दिल रो पड़ेगा
गौरतलब है कि IT आधारित प्रॉजेक्ट इनसाइट को कार्य में लाने के लिए आयकर विभाग ने पिछले साल L&T इन्फोटेक के साथ करार किया था। साथ ही इस प्रॉजेक्ट को कुछ तरह से डिज़ाइन करने के निर्देश थे कि जिससे सोशल साइटों पर मौजूद सूचनाओं की मदद से व्यक्ति के खर्च के तरीके और घोषित आमदनी के बीच अंतर का सही हिसाब निकाला जा सके।
वीडियो :-