TRAILER RELEASE: धरती और इंसानों का साथ देने आ गए बेकाबू डायनासोर

जुरासिक वर्ल्ड 2 का ट्रेलरमुंबई : जुरासिक वर्ल्ड 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म के ट्रेलर को जुरासिक वर्ल्ड के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. इस फिल्म का ट्रेलर देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. इस बार ट्रेलर में डायनासोर का खतरनाक और बेकाबू रूप देखने को मिलेगा. ट्रेलर को देखकर लगता है कि फिल्म बहुत ही धमाल मचाने वाली है. ट्रेलर की शुरुआत में लीड एक्टर क्रिस प्रैट नजर आते हैं. वह डायनासोर के वर्ल्ड में अपने साथियों के साथ एंट्री लेते हैं. उसके बाद ही मुश्किलें शुरू होती हैं.

हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. फिल्म का टीजर वीडियो यूनिवर्सल पिक्चर्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. फिल्म के टीजर में लिखा गया है कि ‘भागने के लिए तैयार रहिए यह इस फिल्म का दूसरा पार्ट है.

इस फिल्म का नाम ‘जुरासिक वर्ल्ड : फॉलेन किंगडम’ है. पहली फिल्म 9 जून 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का नाम जुरासिक वर्ल्ड था. इस फिल्म में इरफान खान ने भी अहम भूमिका निभाई थी. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार भी फिल्म में उनका रोल है या नहीं.

इस फिल्म का डायरेक्शन जे.ए.बेनोया कर रहे हैं. पहली फिल्म को कॉलिन ट्रेवोरो ने डायरेक्ट किया था.

इस फिल्म की हर कड़ी में डायनासोर की कहानी होती है. इस सीरीज की सभी फिल्में हिट साबित हुई हैं. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ ये ऑडियंस जुटाने में भी कामयाब रही हैं. भारत में इन फिल्मों ने अच्छा कलेक्शन किया है. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

इस फिल्म में नए स्टार्स के साथ पुराने किरदार नजर आएंगे. क्रिस प्रैट, ब्रेस डेलास हॉवर्ड, जेफ गोल्डब्लम, टॉबी जोन्स और बी.डी. वॉन्ग फिल्म में मेन रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म 22 जून 2018 को रिलीज होगी.

LIVE TV