Pro Kabaddi League 2021: UP Yoddha में इस बार Pardeep Narwal, कैसे बने इस बार के सबसे महंगे खिलाड़ी

प्रो कबड्डी लीग का (Pro Kabaddi League-2021) 8वां सीजन 22 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इस टुर्नामेंट के मैचों की सभी तरीखें भी तय हो गई है। हालांकि, कोरोना के चलते सभी मैच एक ही स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं इस टुर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए कोरना वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है।

इस टुर्नामेंट में प्रदीप नरवाल यूपी योद्धा के लिए खेलेंगे। बता दें कि इसी साल अगस्त के महीने में प्रो-कबड्डी के खिलाड़ियों की नीलामी हुई थी। इस नीलामी में यूपी योद्धा ने प्रदीप नरवाल को रिकॉर्ड 1.65 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके साथ ही प्रदीप प्रो-कबड्डी लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। वहीं ईरान के फजल अत्राचली को यू मुंबा, मोहम्मद इस्माइल को बंगाल वारियर्स और हादी ताजिक को पुणेरी पलटन ने रीटेन किया था। 

परदीप नरवाल के 1160 रेड पॉइंट्स और 9 टैकल पॉइंट्स हैं। PKL में परदीप नरवाल से ज्यादा पॉइंट किसी और खिलाड़ी के नहीं हैं। अपने करियर में परदीप नरवाल ने 59 सुपर 10 और 53 सुपर रेड भी कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने दो बार सुपर टैकल भी किया है।

परदीप नरवाल का प्रदर्शन

  • PKL सीजन 2: (मैच – 6, पॉइंट – 9, रेड – 9, टैकल – 0, सुपर 10 – 0, सुपर रेड – 1, हाई 5 – 0)
  • PKL सीजन 3: (मैच – 16, पॉइंट – 121, रेड – 116, टैकल – 5, सुपर 10 – 5, सुपर रेड – 10, हाई 5 – 0)
  • PKL सीजन 4: (मैच – 16, पॉइंट – 133, रेड – 131, टैकल – 2, सुपर 10 – 5, सुपर रेड – 3, हाई 5 – 0)
  • PKL सीजन 5: (मैच – 26, पॉइंट – 369, रेड – 369, टैकल – 0, सुपर 10 – 19, सुपर रेड – 18, हाई 5 – 0)
  • PKL सीजन 6: (मैच – 21, पॉइंट – 233, रेड – 233, टैकल – 0, सुपर 10 – 15, सुपर रेड – 6, हाई 5 – 0)
  • PKL सीजन 7: (मैच – 21, पॉइंट – 304, रेड – 302, टैकल – 2, सुपर 10 – 15, सुपर रेड – 15, हाई 5 – 0)
LIVE TV