Pro Kabaddi League 2021: इस टीम के हाथ लगी सीजन की पहली जीत
तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग (pro kabaddi league) के मैच में पुणेरी पल्टन (puneri paltan) को 36-26 से हराकर पहली जीत दर्ज की। इस सीजन में टीम की ये पहली जीत है। एक अन्य मैच में मोनू गोयत के शानदार प्रदर्शन के दम पर पटना पाइरेट्स ने बंगाल वारियर्स को 43- 29 से हराया। दिन के दूसरे मुकाबले में पटना की टीम पहले हाफ की समाप्ति के वक्त 16-21 से पिछड़ रही थी। फिर दूसरे हाफ में उसने शानदार वापसी की।
इस जीत से वो पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। मोनू गोयत ने अकेले 15 अंक जुटाए। दिन के पहले मुकाबले में तमिल थलाइवाज (tamil thalaivas) ने पुणेरी पलटन को 10 अंकों के अंतर से मात दी। तमिल थलाइवाज ने मुकाबले में शानदार शुरुआत की और हाफ टाइम तक पुणेरी पलटन के खिलाफ 18-11 से बढ़त बना ली। इसके बाद पुणेरी पलटन ने वापसी की कोशिश की और एक समय बढ़त 2 अंक की कर भी ली थी, लेकिन थलाइवाज के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की।
तमिल थलाइवाज को सीजन की पहली जीत मिली। उसके 4 मैचों में 1 जीत और 2 टाई के बाद कुल 11 अंक हैं और वह तालिका में छठे नंबर पर है। वहीं, पुणेरी पलटन 12 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर है। उसने 4 मैचों में 1 जीत हासिल की है जबकि 3 में हार झेलनी पड़ी है। टीम के अभी 5 अंक हैं।
यह भी पढ़े: Pro Kabaddi League 2021: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में आज होगे 3 मुकाबले, जानिए कहां और कब देखें मैच