भारत पहुंची प्रियंका चोपड़ा UNICEF अध्यक्ष ने किया स्वागत

मुंबई| बॉलीवुड अभिनेत्री और ग्लोबल यूनिसेफ गुडविल एंबेसडर ऑफ चाइल्ड राइट्स प्रियंका चोपड़ा ने यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरिटा एच. फोरे के पहले भारत दौरे पर उनका स्वागत किया।

प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, “यूनिसेफ द्वारा बच्चों के लिए विश्व को एक बेहतर जगह बनाने के जारी प्रयास के हिस्से के रूप में यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरिटा फोरे पहली बार भारत का दौरा कर रही हैं।

यूनिसेफ अध्यक्ष आपका स्वागत है, आपको यहां देखकर खुशी हुई और मैं आशा करती हूं कि आपका दौरा अच्छा और फलदायी रहेगा।”

ये भी पढ़ें:-Indira Ekadashi 2018: इस एकादशी व्रत रखने पर मिलता है पितरों को मोक्ष, जानिए कथा और पूजा की विधि

प्रियंका 2006 से यूनिसेफ के साथ कार्य कर रही है और 2010 व 2016 में नेशनल और ग्लोबल यूनिसेफ गुडविल एंबेसडर ऑफ चाइल्ड राइट्स नियुक्त हो चुकी हैं।

priyanka-chopra-

बात करें अभिनय की तो ‘मैरी कॉम’ अभिनेत्री शोनाली बोस की ‘द स्काई इज पिंक’ में फरहान अख्तर के साथ शूटिंग कर रही हैं। वह फिलहाल अपने मंगेतर निक जोनस और दोस्तों के साथ जोधपुर में हैं।

 

हालही में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने टेक स्टार्टअप कंपनी होल्बर्टन स्कूल, एक कोडिंग एजुकेशन कंपनी और डेटिंग एंड सोशल मीडिया पप बंबल में निवेशक के तौर पर नया अध्याय शुरू किया है। उनका ये कदम प्रौद्योगिकी क्षेत्र में लैंगिक असमानता को बदलने के प्रयास का हिस्सा है।

प्रियंका ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “मेरी जिंदगी का नया अध्याय! मैं निवेशक के रूप में बंबल और होल्बर्टन स्कूल के साथ साझेदारी कर बहुत खुश हूं।”

 

उन्होंने लिखा, “मैं दो कंपनियों से जुड़ने को लेकर सम्मानित महसूस कर रही हूं, जो प्रौद्योगिकी क्षेत्र में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने और समाज पर प्रभाव में जुटा हुआ है।”

LIVE TV