आखिरकार प्रिंस और युविका ने कर ही दी इंगेजमेंट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट
मुंबई। बिग बॉस सीजन 9 के कंटेस्टेंट रह चुके प्रिंस नरुला और युविका चौधरी की नजदीकियां लंबे समय से सुर्खियों में है। बीते दिनों किश्वर मर्चेंट ने एक वीडियो शेयर कर इनके रिश्ते का खुलासा किया था। अब दोनों ने खुद सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर अपने रिश्ते को नया नाम दे दिया है।
लंबे समय से दोस्ती और प्यार के रिश्ते की डोर से बंधे रहने के बाद प्रिंस और युविका ने सगाई कर ली है। दोनों ने इंस्टाग्राम पर अंगूठी पहले हुए तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘Can’t believe this just happened love u beba #forlife❤ thank u for asking me .. for holding my hand.. for believing in us.. for being my partner for forever n beyond…. cheers to US 💑…. to new beginnings.. n to a lifetime of love n memories..Forever yours.. always 💍♥️ #engaged @princenarula.’
प्रिंस और युविका ने भले ही अपने रिश्ते पर अब चुप्पी तोड़ी है लेकिन बिग बॉस के घर में विकास गुप्ता ने सबसे पहले इस बात का खुलासा कर दिया था कि प्रिंस और युविका जल्द ही शादी कर सकते हैं।
हालांकि इनकी शादी से जुड़ी अभी कोई खबर सामने नहीं आई है। लेकिन इन्होंने अपनी सगाई की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है।
यह भी पढ़ें: #Oscar nominations 2018: ‘द शेप ऑफ वॉटर’ ने दी सभी फिल्मों को पटकनी, देखें लिस्ट
कुछ समय पहले किश्वर ने वीडियो शेयर कर फैंस को हिंट किया था कि दोनों ने सगाई कर ली है। खबरों के मुताबिक दोनों ने पिछले साल वैलेंटाइन डे पर ही सगाई कर ली थी जिसका खुलासा अब हुआ है।