प्रधानमंत्री आज गुजरात में करेंगे कई परियोजनाओं का उद्घाटन
नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात जाएंगे जहां वह आणंद स्थित अमूल का आधुनिक चॉकलेट प्लांट, अंजर में मुंद्रा एलएनजी टर्मिनल और राजकोट में महात्मा गांधी संग्रहालय समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री आणंद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में खाद्य प्रस्संकरण में इन्क्यूबेशन सेंटर कम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और मुझकुवा गांव में सौर सहकारी समाज का उद्घाटन करेंगे। वह आणंद और खटराज में अमूल के विनिर्माण केंद्र का शिलान्यास भी करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, अंजर में प्रधानमंत्री मुंद्रा एलएनजी टर्मिनल, अंजर-मुंद्रा पाइपलाइन प्रोजेक्ट और पालनपुर-पाली-बाड़मेर पाइपलाइन प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।
यह भी पढ़े: राहुल ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को मेड इन चाइना कहकर पटेल का अपमान किया : मोदी
दोनों जगहों पर प्रधानमंत्री जनसभाओं को संबोधित करेंगे।