PM मोदी का 5 जनवरी को पंजाब दौरा, महारैली में पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भी आएंगे नजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को पंजाब का दौरा करेंगे। यहां वह फिरोज़पुर में 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे, फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर और कपूरथला और होशियारपुर में दो नए मेडिकल कॉलेज शामिल हैं।
वहीं, पीएम मोदी का ये दौरा राजनीतिक तौर पर काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि सूत्रों के मुताबिक, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और शिरोमणि अकाली दल-शिअद (संयुक्त) के नेता सुखदेव सिंह ढींडसा भी रैली में हिस्सा लेंगे।
खबर है कि पंजाब में भाजपा इस बार पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। फिरोजपुर में होने वाली रैली में कैप्टन अमरिंदर सिंह भी भाजपा के मंच पर दिखेंगे। इसके अलावा शिअद संयुक्त के नेता सुखदेव ढींढसा भी रैली का हिस्सा होंगे। भाजपा पहली बार अकाली दल से अलग होकर चुनाव लड़ रही है, इसलिए उन पर यहां भीड़ जुटाने का भारी दबाव होना तय है। इसी वजह से सभी बड़े नेताओं को भीड़ इकट्ठी करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। जालंधर में भाजपा ने प्रदेश चुनाव ऑफिस बनाया है, वहीं से इसकी पूरी रणनीति तैयार की जाएगी।