प्रधानमंत्री मोदी ने 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्रीनगर में किया योग, कहा ‘योग ने युवाओं के लिए…’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के समारोह का नेतृत्व किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि योग हमें यह एहसास दिलाता है कि हमारा कल्याण हमारे आस-पास की दुनिया के कल्याण से जुड़ा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लगातार 10वीं बार जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व किया। प्रधानमंत्री ने देश के लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि हम श्रीनगर में योग से मिलने वाली ऊर्जा को महसूस कर सकते हैं। पीएम मोदी ने कहा, “श्रीनगर में हम योग से मिलने वाली ऊर्जा को महसूस कर सकते हैं। मैं देश के लोगों और दुनिया के हर कोने में योग करने वाले लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ने 10 साल की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर ली है। 2014 में मैंने संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था। भारत के इस प्रस्ताव का 177 देशों ने समर्थन किया था और यह अपने आप में एक रिकॉर्ड था। तब से लेकर अब तक योग दिवस नए रिकॉर्ड बना रहा है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “इस वर्ष भारत में 101 वर्षीय महिला योग शिक्षिका को पद्मश्री पुरस्कार दिया गया। वे कभी भारत नहीं आईं, लेकिन उन्होंने अपना पूरा जीवन योग के बारे में जागरूकता पैदा करने में समर्पित कर दिया। आज दुनिया भर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और संस्थानों में योग पर शोध हो रहा है, शोध पत्र प्रकाशित हो रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “कार्यक्रम (एसकेआईसीसी में योग सत्र) बारिश के कारण थोड़ा विलंबित हुआ… जब योग स्वाभाविक रूप से जीवन का हिस्सा बन जाता है, तो इसका हर पल लाभ होता है।”

LIVE TV