पुजारी पर लगा आपत्तिजनक वीडियो डाउनलोड करने का आरोप, धर्मार्थ विभाग करेगा फैसला

पुजारी पर आरोपमांड्या। कर्नाटक के मेलकोट जिले में स्थित प्रसिद्ध योग नरसिंह स्वामी मंदिर के एक पुजारी  पर इंटरनेट से आपतिजनक वीडियो डाउनलोड करने का आरोप लगा है। यह आरोप मंदिर के ही दूसरे पुजारी द्वारा लगाया गया है। पुलिस की जांच में पुजारी के मोबाइल से कुछ अश्लील वीडियो प्राप्त की है। अब धर्मार्थ विभाग फैसला लेगा कि पुजारी की मंदिर के लिए भविष्य में सेवाएं ली जाएँगी या नहीं।

गुजरात-हिमाचल के बाद अब कर्नाटक का रण, बीजेपी-कांग्रेस ने बिछानी शुरू की ‘शतरंज की बिसात’

दरअसल 12 दिसंबर को मंदिर के पुजारी नारायण ने अपने सहयोगी पुजारी भाष्याम स्वामीजी पर मारपीट का आरोप लगाया था। पुजारी ने मोबाइल फोन और 16 हजार रुपये नकद छीनने की शिकायत भी दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

पुजारी भाष्याम स्वामी ने अब पुलिस के सामने नारायण के खिलाफ शिकायत दी है। उसका कहना है कि पुजारी नारायण मंदिर परिसर में आपत्तिजनक वीडियो डाउनलोड करते हैं। बताया जा रहा है कि मंदिर में पूजा के अधिकार को लेकर पहले से भी इन दोनों पुजारियों में विवाद रहा है।

‘आधार को प्रॉपर्टी खरीद से लिंक करने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं’

इस मामले मांड्या की एसपी जी।राधिका ने कहा, ‘हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते कि ये आपत्तिजनक विडियो मोबाइल में कहां से और कैसे आए हैं। इसका स्रोत क्या है। यही वजह है कि हमने मोबाइल वापस कर दिया है और इस मामले की जानकारी प्रदेश धर्मार्थ विभाग को भेज दी है।’

LIVE TV