रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने बढ़ीं कीमतें

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें पहले से ही अभूतपूर्व स्तर पर हैं और इसमें सोमवार को लगातार 9वें दिन भी वृद्धि हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को पेट्रोल 79.15 रुपये प्रति लीटर कीमत पर बिका, जबकि रविवार को इसे 78.84 रुपये प्रति लीटर बेचा गया था।

पेट्रोल

कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में सोमवार को पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.06 रुपये, 82.24 रुपये और 86.56 रुपये प्रति लीटर बेचा गया, जोकि उच्च कीमत का नया रिकार्ड है, जबकि एक दिन पहले कीमतें क्रमश: 81.76 रुपये, 81.92 रुपये और 86.25 रुपये थीं।

यह भी पढ़ें:- चुनाव से पहले ही कांग्रेस ने इस मसले पर रख दी अपनी राय, जानें…

ईंधन कीमतों में वृद्धि का प्रमुख कारण कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और देश में इस पर लगाए जा रहे उच्च उत्पाद शुल्क हैं। कच्चे तेल की कीमत फिलहाल 78 डॉलर प्रति बैरल (एक बैरल में 159 लीटर) है।

यह भी पढ़ें:-शशि थरूर के तीखे बोल, कहा- असहमति जताने वालों का मुंह बंद कर रही सरकार

सोमवार को परिवहन का प्रमुख ईंधन डीजल दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में क्रमश: 71.15 रुपये, 74 रुपये, 75.19 रुपये और 75.54 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा गया, जबकि रविवार को इनकी कीमत क्रमश: 70.76 रुपये, 73.61 रुपये, 74.77 रुपये और 75.12 रुपये प्रति लीटर थी।

देखें वीडियो:-

https://youtu.be/N5wI0-zVsC4

LIVE TV