असहाय लोगों के साथ साझा करें विजयादशमी की खुशियां : राष्ट्रपति
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को देशवासियों को दुर्गा पूजा, दशहरा और विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं और कहा कि हमें कम भाग्यशाली, असहाय और विपदाग्रस्त लोगों के साथ अपनी खुशियां बांटनी चाहिए।
राष्ट्रपति ने अपनी शुभकामना संदेश में कहा, “दुर्गा पूजा और विजयदशमी के शुभ अवसर पर मैं देश और विदेश में रहने वाले अपने सभी नागरिकों को ‘शुभो बिजोय’ के साथ-साथ दशहरा की बधाई देता हूं।”
यह भी पढ़ें:- भाजपा ने ऐसे जोड़ा कांग्रेस का पाकिस्तान से कनेक्शन, बताया मिलकर चला रहे ये कैम्पेन
उन्होंने कहा, “दुर्गा पूजा और विजयदशमी सत्य और सच्चाई की बुराई पर विजय के प्रतीक हैं। यह शुभ दिन कम भाग्यशाली, अकेले और परेशानी से ग्रस्त लोगों के साथ अपनी खुशियां साझा करने का है। यह लोगों के साथ एकता और भाईचारे की भावना का आनंद लेने का अवसर भी प्रदान करता है।”
कोविंद ने कहा, “आइए, हम शक्ति की देवी दुर्गा की आराधना करें। वह समाज में महिलाओं, विशेष रूप से बालिकाओं का सशक्तीकरण करने के कार्य में हमारा मार्गदर्शन करें।
यह भी पढ़ें:- इस्तीफे के बाद भी नहीं थम रहीं अकबर की मुसीबतें… अब इधर से बन रहा दबाव
उन्होंने कहा, “आइए, हम भगवान राम के उत्सव को नैतिक और अनंत मूल्य के प्रतिबिंब के रूप में मनाएं जिन्होंने अनादि काल से ही हमारी जीवन-पद्धति का मार्गदर्शन किया।
देखें वीडियो:-