लेखपाल पेपर लीक मामला: सपा ने सरकार पर साधा निशाना, पुलिस ने किया ख़ारिज

यूपी में लेखपाल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आया है। हालांकि प्रयागराज (Prayagraj) पुलिस ने इन आरोपों से से इनकार किया है।

दरअसल, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के आरोप लगाए थे। सपा ने ट्वीट कर कहा था कि अगर सीएम सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजित नहीं करा पा रहे हैं तो वह इस्तीफा दे दें। गौरतलब है कि प्रयागराज के करेली इलाके के चेतना गर्ल्स कॉलेज में नकल कराए जाने के आरोप लगे थे। वहीं समाजवादी पार्टी द्वारा लगाए आरोपों को खारिज करते हुए पुलिस ने कहा कि एक केंद्र पर परीक्षा खत्म होने के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने एक महिला अभ्यर्थी को नकल कराए जाने का आरोप लगाया था। हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया था। पेपर लीक जैसी कोई घटना नहीं हुई है। वहीं, एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि हंगामा करने वाले और आरोप लगाने वाले अभ्यर्थी नकल कराने वालों की जानकारी भी नहीं दे पा रहे हैं। फिर भी पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने पेपर लीक के आरोपों से पूरी तरह से इनकार किया।

उधर, समाजवादी पार्टी ने पेपर लीक के आरोपों पर सरकार पर निशाना साधा है। सपा अपने ट्विटर हैंडल पर हंगामे का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, “मुख्यमंत्री वीक, फिर पेपर लीक. प्रयागराज में लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ,योगी सरकार हर बार की तरह नाकाम। सफलतापूर्वक परीक्षा नहीं करा पा रहे हैं तो इस्तीफा दे दें CM. क्या नौकरी देने से बचने के लिए पेपरों को खुद लीक करा रही सरकार? युवाओं के भविष्य से बंद हो खिलवाड़।”

LIVE TV