Video: नेशनल अवार्ड की वापसी पर प्रकाश राज बोले, ‘I am not Fool’

प्रकाश राजमुंबई। एक्‍टर प्रकाश राज एक बार फिर सुर्खियों में हैं। आमतौर पर प्रकाश अपनी एक्‍टिंग और गुस्‍से की वजह से खबरों में रहते हैं लेकिन इस बार वजह कुछ और है। हाल ही में प्रकाश ने गौरी लंकेश के मर्डर पर अपनी राय सामने रखी है। इसके बाद हर कोई बस उनकी चर्चा कर रहा है।

बेंगलुरू में डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवायएफआई) की 11वीं राज्यस्तरीय बैठक में राज ने वरिष्‍ठ पत्रकार गौरी लंकेश के मर्डर पर खुलकर बात की थी। उन्‍होंने इस पूरे मामले की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री की चुप्‍पी पर सवाल खड़े किए थे।

इसके बाद खबरें आने लगी थीं कि मामले के विरोध में प्रकाश अपना नेशनल अवार्ड वापस करेंगे। नेशनल अवार्ड की वापसी को लेकर प्रकाश राज खुलकर सामने आए हैं। सोशल मीडिया पर उन्‍होंने इस खबर के सच से पर्दा उठा ते हुए एक वीडियो शेयर किया है।

यह भी पढ़े:  खिलजी के खौफ के साथ हुई रणवीर के फैंस की सुबह, नए पोस्टर लॉन्च‍

इस वीडियो के मुताबिक प्रकाश अपना नेशनल अवार्ड कभी वापस नहीं करेंगे। यह अवार्ड उन्‍हें उनके काम के लिए मिला है, जिसपर उन्‍हें काफी गर्व है। प्रकाश के मुताबिक देश का नागरिक  होते हुए उन्‍होंने गौरी लंकेश के मर्डर के मुद्दे पर अपना नजरिया पेश किया था।

यह भी पढ़े:  पहली प्रेगनेंसी में बोल्ड फोटोशूट करवाना चाह रहीं काइली और क्लोई

मीडिया ने उनकी बात का गलत मतलब निकाला है। साथ ही प्रकाश ने बताया कि उन्‍होंने कभी भी अपना नेशनल अवार्ड वापस करने की बात नहीं कही है। प्रकाश ने बताया कि वह गौरी की हत्‍या से बेहद आहत है। इससे ज्‍यादा दुख उन्‍हें इस बात का है कि इस पूरे मामले पर प्रधानमंत्री मोदी ने चुप्‍पी साधी हुई है।

साथ ही प्रकाश ने कहा कि, ‘हमें पता नहीं कि गौरी लंकेश और कलबुर्गी को किसने मारा। उनलोगों को किसने मारा, इस बात की जांच के लिए पुलिस विभाग है, एसआईटी है। हम सिर्फ यह देख सकते हैं कि इसका जश्न कौन मना रहा है और मुझे यह देखकर दर्द हुआ कि एक इंसान के मारे जाने का जश्न मनाया जा रहा है। मेरा सवाल है कि क्या ऐसे लोगों को पीएम फॉलो करते हैं और पीएम उन पर कोई स्टैंड नहीं लेते हैं या फिर कोई टिप्पणी नहीं करते हैं। ऐसे में देश के एक नागरिक होने के नाते उनकी चुप्पी पर मुझे दुख हुआ है।’

 

 

LIVE TV