बॉलीवुड के गनी भाई का आज है जन्मदिन, तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री ने किया था बैन

मुंबईः बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में विलेन के किरदार से धाक जमाने वाले प्रकाश राज ने हर जोन की फिल्मों की में एक्टिंग का जबरदस्त तड़का लगाया है. आज प्रकाश राज का जन्मदिन है. प्रकाश राज का जन्म 26 मार्च 1965 को बेंगलुरु में हुआ था. प्रकाश राज का असली नाम प्रकाश राय है, जिसे उन्होंने तमिल डायरेक्टर के बालाचंदर के कहने पर बदला था. जन्मदिन के मौके पर जानते हैं खास और दिलचस्प बातें.

प्रकाश राज

प्रकाश ने तेलुगू के साथ बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग के झंडे गाड़े हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब तेलुगू इंडस्ट्री ने छह साल के लिए प्रकाश को बैन कर दिया था. ऐसा पहली बार हुआ था जब तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में किसी एक्टर को बैन किया.

प्रकाश ने अपने करियर की शुरूआत दूरदर्शन के धारावाहिक ‘बिसिलु कुदुरे’ से की. इसके बाद साल 1994 में तमिल सिनेमा में अपना डेब्यू किया. करियर के शुरुआती दिनों में प्रकाश राज ने कई स्टेज शोज भी किए हैं.

यह भी पढ़ेंः सलमान ने कराया रेस 3 फैमिली का दीदार, इस लुक में आ रहे नजर

वैसे तो प्रकाश फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है और डायरेक्टर उन्हें मुंहमांगी कीमत दे सकते हैं. लेकिन प्रकाश ने कई फिल्मों में फ्री में काम किया है.
एक्टिंग के साथ कई फिल्में भी उन्होंने डायरेक्ट की हैं. उन्होंने बतौर विलेन बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने आतंक से रूबरू करवाया है. लेकिन ‘वॉन्टेड’ में गनी भाई के किरदार ने काफी लाइमलाइट दिलाई. इसके अलावा ‘सिंघम’, ‘दबंग 2’, ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’, ‘सिंह साहब द ग्रेट’,‘जंजीर’ जैसी फिल्मों में आ चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः कपिल के साथ फैंस ने कर दी कॉमेडी, दिए ऐसे रिएक्‍शन कि दिमाग घूम जाएगा

29 साल के करियर में प्रकाश को 5 बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया.

पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो प्रकाश राज की शादी एक्ट्रेस ललित कुमारी से 1994 में हुई थीं. इनकी दो बेटी और एक बेटा भी है. लेकिन साल 2009 में इनका तलाक हो गया. इसके बाद साल 2010 में प्रकाश राज ने पोनी वर्मा से शादी की. पोनी वर्मा बॉलीवुड कोरियोग्राफर है. दोनों का एक बेटा भी है, जिसका जन्म 2016 में हुआ था.

LIVE TV