CBI को ट्रांसफर हुआ प्रद्युम्न मर्डर केस, अब जल्द सामने होगा मासूम का हत्यारा

प्रद्युम्न हत्याकांडनई दिल्ली। दिल्ली से सटे गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के मासूम प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच हरियाणा सरकार ने अब सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया है। प्रद्युम्न मामले में अब केंद्रीय जांच एजेंसी दूध का दूध और पानी का पानी करेगी। मामला सीबीआई के पास पहुंचने से बेहद जल्द हत्यारा दुनिया के सामने होगा।

पाक की ‘ना’पाक हरकतों पर भारत ने जड़ा तमाचा, संयुक्त राष्ट्र में कर दिया खात्मे का इंतजाम, हो गई…

आपको बता दें कि अभी तक पूरे मामले में हुई पुलिस जांच ही सवालों के घेरे में रही है। प्रद्युम्न के परिजन शुरू से ही मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे थे, पिता वरुण ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था।

हरियाणा के सीएम ने फोन पर बात कर वरुण को सीबीआई जांच का आश्वासन दे दिया था। इसके बाद सीएम ने चंद दिन पहले प्रद्युम्न के घर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को ढ़ाढस बंधाते हुए सीबीआई जांच की घोषणा की थी।

मुंबई एक बार फिर डूबा, स्कूल-कॉलेज-ट्रेन सब बंद, भारी बारिश के अनुमान से रेड अलर्ट

हरियाणा के गृह सचिव एसएस प्रसाद ने बताया कि सरकार ने इसके लिए केंद्र सरकार को पत्र भेजा है। उसमें मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहले ही इसकी जांच सीबीआई से करवाने की घोषणा कर चुके हैं। गृह विभाग लगातार केंद्र सरकार से संपर्क बनाए हुए है। प्रयास है कि सीबीआई जल्द से जल्द मामले की जांच शुरू करे ताकि उचित कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा सके।

LIVE TV