प्रद्युम्न मर्डर केस में आया नया मोड़, आरोपी बस कंडक्टर अशोक नहीं…

प्रद्युम्न मर्डर केसनई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से चल रहीं प्रद्युम्न की मौत की गुथी सुलझने का नाम ही नहीं ले रही है। जहां बच्चे के मौत के सिलसिले में बस कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं स्कूल के माली हरपाल ने प्रद्युम्न की मौत को लेकर एक नया खुलासा किया है। बता दें कि हरपाल स्कूल का पहला शख्स था जिसने प्रद्युम्न को उस हालत में देखा था। हरपाल का कहना है कि प्रद्युम्न वॉशरूम के अंदर नहीं बल्कि बाहर गैलरी में पड़ा था।

SC: तलाक के लिए छह माह की बाध्यता खत्म

माली ने आगे बताया कि प्रद्युम्न पानी पीने के लिए जा रहा था और वॉटर कूलर तक जाने के लिए वॉशरूम की तरफ से जाना होता है। प्रद्युम्न जिस वॉशरूम में जा रहा था उसके बाहर काफी बच्चे जमा थे और शोर-शराबा मचा रहे थे।

इसके बाद माली ने देखा कि बच्चा गैलरी में खून से लथपथ पड़ा हुआ था। प्रद्युम्न की हालत को देख घबराए माली ने तुरंत बच्चे की क्लास टीचर अंजु मैडम को बताया। इसके बाद मैडम आई और बच्चे को उठाने को कहा और अपने फिर अपने काम में लग गई।

ऐसे हैं मोदी सरकार के ‘अच्छे दिन’, 3 साल में सबसे मंहगा पेट्रोल, दाम 80 रुपए के करीब

माली ने बताया यह भी बताया कि पुलिस जिस अशोक को हत्या का मुख्य आरोपी मान रही है वह घटना के वक्त वॉशरूम के आसपास मौजूद ही नहीं था। बल्कि अशोक वॉटरकूलर की तरफ बाहर जाने के एक दरवाजे से वहां अंदर आया था और अशोक के कपड़ों पर खून के कोई भी निशान नहीं था।

LIVE TV