बाहुबली को बर्थडे पर मिला अनोखा गिफ्ट, अलग अंदाज में आए नजर

प्रभास का जन्मदिनमुंबई : फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर बाहुबली यानी प्रभास का जन्मदिन आज है. प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर 1979 को हुआ था. प्रभास के जन्मदिन पर उनके चाहने वाले उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. साथ ही फैंस उनके जन्मदिन को अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं. लेकिन प्रभास के जन्मदिन पर डायरेक्टर सुजीत ने अनोखे तरीके से विश किया है.

प्रभास के जन्मदिन पर उनकी अपकमिंग फिल्म साहो का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया है. इस पोस्टर को ट्रेंड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस पोस्टर में प्रभास का फर्स्ट लुक सामने आया है. प्रभास का सिर्फ आधा चेहरा नजर आ रहा है.

बाहुबली को बर्थडे विश करने के अनोखे अंदाज सामने आ रहे हैं. दक्षिण भारत में जगह-जगह पर प्रभास को बर्थडे विश करते हुए पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर पर लिखा गया है हैप्पी बर्थडे रिबेल स्टार. इसके अलावा उनके नाम लिखे बड़े-बड़े केक काटे जा रहे हैं.

प्रभास के को एक्टर नील नितिन मुकेश ने फिल्म साहो के सेट से उनके साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है.

यह भी पढ़ें : बिग बॉस के घर में हुई इस कंटेस्टेंट की एंट्री, उड़ा आकाश और पुनीश के चेहरे का रंग

प्रभास की खास बातें

प्रभास का असली नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपट्टी है.

प्रभास साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पहले स्टार हैं, जिनका वैक्स स्टैच्यू बैंकॉक के मैडम तुसाद में लगा है.

प्रभास शुरुआत में होटल इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते थे. यह बात उन्होंने एक इंटरव्यू में कही थी.

बाहुबली की विशालकाय बॉडी के लिए प्रभास ने 30 किलो वजन बढ़ाया था. चार साल तक यह लुक किया.

बाहुबली 2 के लिए उन्होंने चार साल तक कोई फिल्म साइन नहीं की.

LIVE TV