राजधानी की आबोहवा में फिर घुला प्रदूषण का जहर, सांस लेना भी दूभर

एयर क्वॉलिटी इंडेक्सलखनऊ। राजधानी की हवा में सुधार नहीं हो रहा है। प्रदूषित कणों की बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) में सुधार नहीं दिख रहा है। शहर में वायु गुणवत्ता का सूचकांक सुधर नहीं रहा है। यहां की आबोहवा में सूक्ष्म पर्टिकुलेट मैटर व जहरीली गैस का दबाव बढ़ता जा रहा है। खराब एयर क्वॉलिटी से व्यक्ति को सांस लेना भी दूभर हो गया है। ऐसे में लोगों में बीमारी बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है।

देश के तीनों स्तंभों को लोगों के कल्याण के लिए साथ काम करना चाहिए : पीएम मोदी

पिछले करीब 17-18 दिनों से एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में उतार-चढ़ाव जारी है। बीच में दो दिन एक्यूआइ 337 पर ठहरा रहा। ऐसे में लोगों में प्रदूषण का स्तर घटने की आस जगी। वहीं उलट शनिवार से हवा में पर्टीकुलेट मैटर और बढ़ने लगे। ऐसे में एक्यूआइ 351 हो गया।

वहीं रविवार को एक्यूआइ बढ़कर 362 हो गया, जोकि देश की राजधानी दिल्ली के एक्यूआइ 352 से अधिक रहा। इसके अलावा गाजियाबाद 449, कानपुर 419, मुजफ्फनगर 399 व फरीदाबाद का एक्यूआइ 327 रहा।

छुट्टी के दिन काम करवाने से नाराज़ इजरायल के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया इस्तीफा

शहर में दिन में गर्मी और रात में सर्दी का सिलसिला जारी है। रविवार को अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं न्यूनतम पारा जो शनिवार को 8.4 था वह रविवार को बढ़कर 9.6 डिग्री हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को मौसम साफ रहेगा।

LIVE TV