छुट्टी के दिन काम करवाने से नाराज़ इजरायल के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया इस्तीफा
जेरुसलम| अति रुढ़ीवादी पार्टी के मुखिया व इजरायल के स्वास्थ्य मंत्री ने यहूदी धर्म अवकाश के दिन, सैबथ, को एक रेल परियोजना का काम काम कराने के विरोध में रविवार को इस्तीफा दे दिया।
यहूदी धर्म में सैबथ के दिन काम करने की सख्त मनाही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक युनाइटेड तोरा पार्टी के प्रमुख याकोव लिजमन ने एक बयान में कहा कि पवित्र यहूदी दिवस का सार्वजनिक तौर पर उल्लंघन होने के कारण उन्होंने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को सौंप दिया है।
सामान्य लड़ाई को परमाणु युद्ध में बदलने का रास्ता हैं पाक के न्यूक्लियर वेपंस: रिपोर्ट
लिजमन के अनुसार नेशनल रेल लाइन के रखरखाव का काम अनावश्यक रूप से शनिवार को किया गया जोकि किसी और दिन भी हो सकता था।
उन्होंने कहा कि यहूदी इतिहास में सैबथ के दिन का ‘परम महत्व’ है।
पाक में मची हिंसा से 230 लोग घायल, अनिश्चित काल के लिए बुलाई गई सेना
नेतन्याहू के लिए अति रूढ़िवादी पार्टियों का समर्थन काफी महत्व रखता है।
स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक नेतन्याहू का सत्तारूढ़ गठबंधन इन पार्टियों के विरोध से संकट में आ सकता है।
नेपाल में हुआ ऐतिहासिक मतदान, नया संविधान लागू होने के बाद पहली बार डाले गए वोट