पांचवे चरण का मतदान जारी, कई जगहों पर ईवीएम में खराबी होने के कारण मतदान हुआ प्रभावित

दिलीप कुमार

उत्तर प्रदेश विधानसभा के पांचवे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। इस चरण में 12 जिलों के 61 सीटों पर मतदान प्रक्रिया जारी है। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। आपको बता दें कि लगभग सभी बूथों पर मौजूद पार्टियों के एजेंट ने माक पोल से पहले ईवीएम को परखा, उसके बाद मतदाता को पोलिंग बूथ में प्रवेश मिला। इस चरण में मैदान में उतरे 693 प्रत्याशियों में 90 महिलाएं हैं। पांचवें चरण में कुल मतदाताओं की संख्या 2.25 करोड़ है। इनमें से 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला और 1727 थर्ड जेंडर हैं। मुख्य निर्वाचन अधकारी ने बताया कि उन्होंने बताया कि पांचवें चरण के चुनाव में कुल 14030 मतदान केन्द्रों पर 25,995 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिये गये हैं। सभी मतदेय स्थलों पर दिव्यांगों की सुविधा के लिए रैंप, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है।

पांचवें चरण के मतदान के दौरान प्रयागराज में सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने भी अपने पति से साथ मतदान किया। भारतीय जनता पार्टी से सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने ब्वायज हाई स्कूल में बने मतदान केन्द्र में आठ बजे वोट डाला। बेटे को लखनऊ के कैंट क्षेत्र से भाजपा का टिकट दिलाने के प्रयास के मामले में काफी चर्चित रीता बहुगुणा जोशी ने मतदान के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार हमारी ही बनेगी। हम इस बार 300 से अधिक सीटों की उम्मीद कर रहे हैं। हमको भरोसा है कि पांचवें चरण में 70 प्रतिशत पड़ेगा। हमको भरोसा है कि मतदाता भाजपा के विकास के कार्य के साथ जाएगा। इसी कारण हमको बड़ी जीत मिलेगी और भाजपा 300 से अधिक सीट जीतकर एक बार फिर सरकार बनाएगी।

गौरतलब है कि इस बीच, बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने शनिवार को दावा किया कि हाथी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नींद उड़ाए हुए है, क्योंकि वह अपने हर भाषण में हाथी का जिक्र करते हैं। उन्होंने लोगों से आदित्यनाथ को उनके मठ में वापस भेजने का आह्वान किया तथा भाजपा पर कानून-व्यवस्था के नाम पर केवल मुस्लिम माफिया को देखने और गैर-मुस्लिम माफिया की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण के मतदान में पहले घंटे के मतदान के दौरान ही कई जगह पर ईवीएम में खराबी होने के कारण मतदान प्रभावित हुआ है। बहराइच के काजीपुरा मतदान केन्द्र की ईवीएम खराब हो गई। इसी तरह से अमेठी के गौरीगंज के बूथ नंबर 62, 26,136 पर, सिराथू विधानसभा में बूथ नंबर 378,333,358, 910 तथा गोंडा के कर्नलगंज के सकतपुर में ईवीएम खराब होने की सूचना आई है। अयोध्या के गंजा में बूथ संख्या 261 पर ईवीएम खराब होने से लाइन में लगे लोग परेशान हैं जबकि चित्रकूट में चित्रकूट इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 401 पर ईवीएम मशीन खराब होने से सुबह से मतदान नहीं हो सका। जिससे लाइन में लगे मतदाताओं में भारी नाराजगी है।
बतादें कि इस चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन जिलों में श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा, बाराबंकी, सुलतानपुर, अयोध्या, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी, रायबरेली, अमेठी और चित्रकूट शामिल हैं।

LIVE TV