20 फिट नाले में गिरी महिला को पुलिस ने निकाला बाहर, अस्पताल में चल रहा इलाज

रिपोर्ट- सैय्यद अबू तलहा

लखनऊ। विवादों में रहने वाली पुलिस का आज मानवता भरा चेहरा देखने को मिला जहां खुर्रमनगर चौराहे के पास बने लगभग 20 फिट गहरे नगर निगम के खुले नाले में एक बुज़ुर्ग महिला गिर गयी। जिसकी सूचना मिलते ही इंदिरानगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उस महिला को नाले से सकुशल निकाल लिया और उसको प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

police

पूरा मामला इंदिरा नगर थाना क्षेत्र का है जहां खुर्रमनगर चौराहे के पास एक महिला खुले नाले में गिर गयी थी जिसकी सूचना स्थानीय लोगो ने डायल 100 को दी। मौके पर पहुंची डायल 100 की गाड़ी ने इंदिरा नगर थाने को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची खुर्रमनगर चौकी इंचार्ज और टीम ने फायर ब्रिगेड की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 20 फिट गहरे नाले में गिरी महिला को सकुशल निकाल लिया और प्राथमिक उपचार के लिए महिला को अस्पताल भेज दिया गया। हालांकि महिला की अभी कोई शिनाख्त नहीं हो सकी।

यह भी पढ़े: ड्राइविंग लाइसेंस, अन्य कागज डिजिटल रूप में भी होंगे वैध

वहीं इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के नाईट अफसर दीपक कुमार राय का कहना है कि स्थानीय लोगो ने सूचना दी थी कि एक महिला नाले में गिर गयी है जिसकी सूचना मिलते ही इंदिरा नगर थाने की पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से सीढी लगाकर महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया। हालांकि महिला की अभी कोई शिनाख्त नही हो पाई है।

LIVE TV